विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दे€कर ठगने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2022

विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को कथित तौर पर ठगने वाले दो व्यक्तियों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि महाराजगंज जिले के अजीम और गुफरान को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी हवाई टिकट, दो फर्जी आधार कार्ड, एक कलर प्रिंटर और एक सीपीयू बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अजीम खुद को प्रिंस सिंह के तौर पर पेश करता था और बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे धन वसूलता था।

कई युवकों से पैसा लेने के बाद उसने अपना गांव छोड़ दिया और दूसरी जगहों पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर गुफरान फर्जी दस्तावेज तैयार करने में अजीम की मदद किया करता था। अजीम ने बिहार के रहने वाले मिलन शाह, सुभाष दूबे और अजित राम से नौकरी दिलवाने और दुबई के लिए हवाई जहाज का टिकट बनवाने के बहाने पैसा लिया था। अधिकारी ने बताया कि अजीम ने तीन बेरोजगार युवकों को दुबई जाने के लिए फर्जी टिकट भी दी और जब ये युवक दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचे तो उन्हें पता चला कि टिकट फर्जी था। इसके बाद तीनों युवकों ने गुलरिहा पुलिस थाना में अजीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी