वापी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद अपने गृह राज्य लौट रही राजस्थान की दो महिला मजदूरों की गुजरात के वापी जिले में शनिवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत होगयी।। रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे हुई जब महिलाएं वापी और करमबेली स्टेशनों के बीच दमनगंगा रेलवे पुल पर चल रही थीं।
वे उस समूह का हिस्सा थीं जो पैदल राजस्थान की ओर जा रहे थे।