By राजीव शर्मा | Mar 04, 2022
मेरठ के कंकरखेड़ा में कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर बवाल हो गया है। कब्रिस्तान की जमीन को चिकित्सक की बताने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस के सामने ही लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट में तीन भाजपा नेता घायल हो गए। सूचना पर एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। भाजपाइयों और हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ पुलिस की झड़प हुई। दुष्यंत रोहटा को गिरफ्तार कर लिया गया।
हाईवे स्थित कैलाशी अस्पताल से 100 मीटर आगे दिल्ली की ओर कब्रिस्तान है। गुरुवार को नंगलाताशी निवासी खेरूनिशा पत्नी यूसुफ का इंतकाल हो गया। परिजन शव को कब्रिस्तान में दफनाने पहुंचे। परिजन शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि इस बीच दूसरे पक्ष के डॉ. सागर तोमर मौके पर पहुंच गए।आरोप है कि उन्होंने शव दफनाने से रोक दिया और बताया कि यह जमीन एमडीए के रिकॉर्ड में उनके नाम पर दर्ज है। यह प्लॉट एमडीए से अक्टूबर में खरीदा है। मृतक पक्ष के लोगों का कहना था कि यह जमीन 1973 से कब्रिस्तान के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। मामले को तूल पकड़ता देख कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी, तभी डॉक्टर पक्ष से भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, नवाब सिंह लखवाया और सचिन सिरोही, संजय वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि यूसुफ पक्ष के लोगों ने भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस के सामने ही दुष्यंत रोहटा, नवाब सिंह लखवाया के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने किसी तरह उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते पुलिस काबू नहीं कर सकी। पुलिस ने दुष्यंत रोहटा, नवाब सिंह लखवाया और सचिन सिरोही को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। भीड़ को खदेड़ने के दौरान मौका पाकर सचिन सिरोही और संजय वर्मा वहां से निकल गए इसकी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। एसपी सिटी विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। एसपी सिटी का कहना है कि पूरे मामले में जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।जमीन किसकी है इसका भी पता लगाया जा रहा है।
इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना के मुताबिक इस मामले में दुष्यंत रोहटा, संजय और सचिन सिरोही समेत 23 लोगों पर धार्मिक उन्माद भड़काने व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। बाद में जमानत दे दी गई।