मणिपुर के तेंगनौपाल में दो तस्कर गिरफ्तार, याबा की गोलियां और नकदी बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2025

मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में मादक पदार्थ के संदिग्ध दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 35.41 किलोग्राम याबा की गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को टीओबी यांगौबंग में दो वाहनों को रोका गया, जिनकी तलाशी लेने पर 2.6 लाख रुपये नकद मिले और याबा की लगभग तीन लाखगोलियां बरामद की गईं।

पुलिस के अनुसार, संदेह है कि वाहन भारत-म्यांमा सीमा पर मोरेह से चुराचांदपुर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पाओजाथांग किपगेन (30) और कम्मिनलुन किपगेन (24) के रूप में हुई है।

याबा गोलियां भारत में अवैध है। इनमें ‘मेथाम्फेटामाइन’ होता है, जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची-2 में है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य अभियान में इंफाल पश्चिम जिले के पटसोई से मादक पदार्थ के संदिग्ध दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 274.8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उसने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान केयेनबाम केनेडी सिंह (36) और केसाम सरत सिंह (55) के रूप में हुई है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi Vadra को PM उम्मीदवार बनाने की माँग ने पकड़ा जोर, Rahul Gandhi की लगातार विफलता से परेशान हैं Congress Leaders!

गैंगस्टर विकास दुबे पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 77’ की रिलीज रोकने की याचिका पर नोटिस जारी

Lipstick लगाने से पहले यह 1 चीज लगा लें, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ

Unnao rape case: कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा पर लगाई रोक, रखीं ये शर्तें