दोपहिया वाहन बजाज ऑटो की बिक्री अप्रैल महीने में 2% बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2019

नयी दिल्ली। दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री अप्रैल महीने में 1.96 प्रतिशत बढ़कर 4,23,315 वाहन पर पहुंच गयी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,15,168 वाहन बेचे थे।

इसे भी पढ़ें: टीवीएस अपाचे आरटीआर के सभी संस्करण उन्नत ब्रेक व्यवस्था से होंगे लैस

बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4.76 प्रतिशत बढ़कर 3,66,268 इकाई रही। अप्रैल 2018 में कंपनी ने 3,49,617 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। इस दौरान, उसकी घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 2.5 प्रतिशत बढ़कर 2,05,875 वाहन रही, जो कि पिछले साल अप्रैल में 2,00,742 इकाई थी।

इसे भी पढ़ें: DHOOM के बाद एक बार फिर बाइकर का रोल निभाने के लिए तैयार जॉन अब्राहम

बजाज ने कहा कि अप्रैल 2019 में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.97 प्रतिशत गिरकर 57,047 इकाइयों पर आ गयी। एक साल पहले इसी महीने यह आंकड़ा 65,551 इकाइयों पर था। कंपनी ने कहा कि उसका कुल निर्यात अप्रैल 2018 में 1,85,704 वाहनों से बढ़कर अप्रैल 2019 में 1,91,211 वाहनों पर पहुंच गया। इस दौरान निर्यात में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana