By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2024
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक कारखाने में वजनदार बॉयलर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब क्रेन की मदद से बॉयलर को उठाया जा रहा था, लेकिन अचानक वह मजदूरों के ऊपर गिर गया।
कोनगाव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को भिवंडी के सरावली एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) में स्थित रंगाई इकाई में हुई थी। उन्होंने बताया कि बॉयलर को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा था तभी यह फिसलकर नीचे खड़े मजदूरों पर गिर गया।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बलराम चौधरी (55) और पांडुरंग पाटिल (65) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को बाद में सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।