यूपी के महोबा में 80 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार, दो युवकों पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2021

महोबा (उप्र)। महोबा जिले के खरेला थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 साल की महिला के कथित बलात्कार का मामला सामने आया है। खरेला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया, ‘‘80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर बलात्कार किये जाने की घटना दो फरवरी की आधी रात की है। उस समय परिवार के अन्य सदस्य घर में बाहर से ताला बंद कर गांव में चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने चले गए थे।’’

इसे भी पढ़ें: पीआरएसआई भोपाल चेप्‍टर को कोविड जनजागरूकता के लिए विशेष राष्‍ट्रीय सम्‍मान

बृहस्पतिवार की देर शाम पीड़िता के पोते की तहरीर पर दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर एसएचओ ने बताया कि दो फरवरी की रात करीब 11 बजे दो युवक घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और बुजुर्ग महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनमें से फुल्लू उर्फ फूलचन्द्र ने पीड़िता के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के फुल्लू उर्फ फूलचन्द्र और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आज पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा। कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत