By Neha Mehta | Jul 08, 2025
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारतीय नागरिकों को आकर्षित करने के लिए एक नई गोल्डन वीजा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, कोई भी भारतीय नागरिक मात्र 23 लाख 30 हजार रुपये की फीस जमा कर के यूएई का लाइफटाइम गोल्डन वीजा प्राप्त कर सकता है।
इससे पहले, गोल्डन वीजा पाने के लिए करीब 4 करोड़ 66 लाख रुपये की संपत्ति खरीदनी पड़ती थी या फिर बड़ी राशि का निवेश करना आवश्यक था। लेकिन अब यूएई सरकार ने इस नई योजना में फीस को काफी कम कर दिया है और वीजा की वैधता को भी लाइफटाइम कर दिया है। गोल्डन वीजा की इस नई श्रेणी में पहले तीन महीनों के भीतर लगभग पाँच हज़ार भारतीयों के आवेदन की उम्मीद की जा रही है। इस वीजा प्रक्रिया के लिए अधिकृत कंपनी के निदेशक रायाद कमाल ने जानकारी दी कि 4 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
आवेदन की प्रक्रिया के तहत आवेदक का बैकग्राउंड और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर यूएई सरकार को भेजा जाएगा। सरकार उस प्रोफाइल का मूल्यांकन करके नॉमिनेशन के आधार पर वीजा जारी करेगी। इसमें आवेदक द्वारा यूएई की अर्थव्यवस्था और मानव संसाधन में संभावित योगदान को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस नए नियम के अंतर्गत अब नर्स, शिक्षक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, गेमिंग विशेषज्ञ और लग्जरी यॉट के मालिक भी इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन्हें किसी कंपनी की स्पॉन्सरशिप की आवश्यकता नहीं होगी। पहले यह वीजा केवल व्यवसायियों, निवेशकों और वैज्ञानिकों को ही मिलता था, लेकिन अब यह कई और पेशों के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।