यूएई देगा पाकिस्तान को झटका? PSL को लेकर ठुकराएगा PCB की मांग

By Kusum | May 09, 2025

पाकिस्तान को भारत पर हमला करना भारी पड़ता दिख रहा है। वैश्विक स्तर पर उसकी जमकर आलोचना हो रही है। जिस कारण वह चारों तरफ से घिर गया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी इसकी सजा मिल रही है। पीसीबी ने अपनी पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच दूसरे देश में कराने की इच्छा पर पानी फिर गया। 


पीसीबी की कोशिश थी कि वह पीएसएल के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरत में कराए, लेकिन उसकी इस खाहिश पर पानी फिरता दिख रहा है। क्योंकि अमीरात क्रिकेट बोर्ड उसकी इस अपील को खारिज कर सकता है। इसका कारण भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहा युद्ध है। 


पीसीबी को लगेगा झटका

समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बात की जानकारी दी है कि यूएई पीसीबी की पीएसएल मैच अपने यहां कराने की अपील को खारीज कर सकता है। पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि ईसीबी ने इस तरह के संकेत दिए हैं कि बोर्ड पीसीबी की अपील को खारिज कर सकता है। हालांकि,पीसीबी ने पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि पीएसएल के बाकी मैच यूएई में होंगे लेकिन उसे झटका लगता दिख रहा है। 


प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया