सरकार बनाने के खेल में फेल होने के बाद बोले उद्धव, बीजेपी नहीं साबित कर पाएगी बहुमत

By अभिनय आकाश | Nov 23, 2019

महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बाद शिवसेना और एसीपी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस वाईबी चव्हान सेंटर में किया। इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंरत्र के नाम पर खेल चल रहा है। सारा देश ये खेल देख रहा है। उद्धव ने दावा किया कि बीजेपी सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। शिवसेना जो करती है खुलेआम करती है। उद्धव ने कहा कि हमने जनादेश का आदर किया लेकिन वो लोगों को तोड़ने का काम करते हैं और हम लोगों को जोड़ते हैं। 

इससे पहले एसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी नेता एक साथ आए। हमारे पास संख्या थी। हमारे विधायकों ने सरकार बनाने का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि अजित पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ है और अनुशासनहीनता है। कोई एनसीपी नेता या कार्यकर्ता एनसीपी-भाजपा सरकार के पक्ष में नहीं है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की