उद्धव ठाकरे विदेश में हैं, इधर CM शिंदे से मिलने पहुंचे शरद पवार

By अभिनय आकाश | Jun 01, 2023

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा बंगले पहुंचे हैं। इस दौरे के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इस दौरे को लेकर चर्चा छिड़ गई है। जैसे ही शरद पवार अचानक एकनाथ शिंदे से मिलने एकनाथ शिंदे पहुंचे, राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म होने लगा। इस मुलाकात के पीछे किसी मुद्दे पर चर्चा है या फिर कोई और राजनीतिक वजह इस पर चर्चा चल रही है। खास बात यह है कि महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे फिलहाल महाराष्ट्र में नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा, 12 लोगों को गिरफ्तार किया

शरद पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे हैं जबकि उद्धव ठाकरे और उनका परिवार फिलहाल देश से बाहर है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बैठक अभी तक नहीं हुए मंत्रिमंडल विस्तार और ईडी द्वारा एनसीपी नेताओं की चल रही जांच के मुद्दे पर भी हो सकती है। ठाकरे गुट के नेता उदय सामंत ने इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए सांकेतिक बयान दिया है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि 'इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं होना चाहिए। शरद पवार चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मौजूदा मुख्यमंत्री एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सबकी सलाह सुनते हैं और काम करते हैं। इसलिए वहां इस बैठक में महाराष्ट्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई होगी। 

प्रमुख खबरें

West Bengal में नफरत फैलाने वालीं सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: Mamata Banerjee

जिंदगी के आखिरी सफर तक हमारी पहचान एक भारतीय के तौर पर होनी चाहिए : CM Yogi

Bihar: खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करने के आरोप में दो जालसाज गिरफ्तार

Delhi: कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में घर के बाहर गोली चलाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार