यूक्रेन: रूसी ड्रोन, क्रूज मिसाइल व बम हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2025

रूस ने शुक्रवार रात से हमले तेज करते हुए यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल से बमबारी की, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। रूस के इन हमलों के बाद तीन साल से अधिक पुराने युद्ध के समाप्त होने की संभावनाएं और क्षीण हो गई हैं।

क्षेत्रीय गवर्नर रुस्लान जापारानियुक ने शनिवार को बताया कि रूसी सेना ने दक्षिण-पश्चिमी यूक्रेन के चेर्नित्सि क्षेत्र के बुकोविना क्षेत्र पर चार ड्रोन और एक मिसाइल से हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ड्रोन से किए गए हमलों के बाद मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई।

क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले में 12 लोग घायल हो गए हैं। मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि पूर्वोत्तर यूक्रेन के खार्किव में आठ ड्रोन और दो मिसाइलों से हमला किया गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं।

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने शुक्रवार रात से लेकर आज खबर लिखे जाने तक यूक्रेन में 597 ड्रोन और 26 क्रूज मिसाइलें दागीं, इनमें से 319 ड्रोन और 25 क्रूज मिसाइलें मार गिरायी गईं।

क्षेत्रीय गवर्नर सेरही लिसाक के अनुसार, डनिप्रॉपेट्रोवस्क क्षेत्र में रात भर हुए मिसाइल हमले में दो लोग मारे गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रूस द्वारा सुमी क्षेत्र में किए गए बम हमले में दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने शनिवार रात 33 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

प्रमुख खबरें

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल