रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

By अभिनय आकाश | Dec 16, 2025

रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ हैरूस की सबमरीन पर यूक्रेन ने अटैक कियाअंडर वाटर ड्रोन अटैक से सबमरीन तबाह कर दी गई हैतो ये तस्वीरें आप देख रहे हैंयूक्रेन में भयावह प्रलयहालांकि यूक्रेन की तरफ से भी पलटवार जारी है। एक तरफ रशिया जो कि ऑपरेशन विंटर को अंजाम देने के लिए यूक्रेन के अलग-अलग रिहााइशी इलाकों में प्लांटों में तबाही मचा रहा है। तो यूक्रेन भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैड्रोन अपने आप में शक्तिशाली है। हमले में रूसी सबमरीन तबाह कर दी गई है। तो वर्षा व्यांग का सबमरीन ध्वस्त रूसी नौसैनिक बेड़े का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें: भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

इस अटैक पर रूस का बड़ा दावा भी सामने आया है। रूसी सबमरीन पर हमला विफल रहा है। ये रूस की तरफ से दावा किया गया कि ये जो हमला किया गया ये जो अटैक किया गया यह विफल हो गया। सबमरीन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। तो वॉर जोन से आ रही यह बड़ी खबर और तस्वीरें आपकी टीवी स्क्रीन्स पर हैं। सबमरीन को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह रशिया की तरफ से दावा किया गया है। सबमरीन की कीमत 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। सबमरीन बनाने का खर्च 500 मिलियन यूएस डॉलर बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Russia ने परिसंपत्तियों पर रोक लगाने के EU के निर्णय की आलोचना की

तेल निकालने वाले सेंटर को निशाना बनाया गया। कैप्सियन सागर में ड्रोन अटैक। और खैरसौन में क्रीमिया पर हमला हुआ है। क्रीमिया में कई जगह धमाके रूसी गैस स्टेशन को निशाना बनाया गया। 48 घंटे से ऐसे ही धमाके क्रीमिया में हो रहे हैं। क्रीमिया पर अलग-अलग जगहों पर निशाना साधा गया है। कई स्थानों पर बमबारी हुई है और गैस स्टेशन को इस बार टारगेट किया गया। यूक्रेनी फ्रंट लाइन से करीब 70 कि.मी. दूर है यह ड्रोन हमला। और अब बात करते हैं यूक्रेन के मिनोगरा शहर की जहां पर तबाही मची हुई है। तबाही का ड्रोन फुटेज भी सामने आया है। 

प्रमुख खबरें

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी

गंभीर AQI पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांगी माफी, बोले- 9-10 महीनों में इसे कम करना असंभव है

Winter Cracked Heels: सर्दियों में इस तरह करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां, सॉफ्ट और स्मूथ होंगे पैर

Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम