Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति के शांति प्रस्ताव पर भड़के पुतिन बोले- मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगा

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 30, 2022

रूस और यूक्रेन की जंग 1 महीने से भी ज्यादा समय से जारी है। रूसी सेना ने इस युद्ध में यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचाया है, और उसकी कई शहर तबाह हो चुके हैं। लेकिन फिर भी यूक्रेनी सेना के हौसले पस्त नहीं हुए हैं और वह रूसी सेना का डटकर मुकाबला कर रही है। दूसरी और पुतिन भी अपनी जिद छोड़ने को तैयार नहीं है और जंग के बीच उन्होंने अपने तेवर और सख्त कर लिए हैं।


रूसी राष्ट्रपति ने हाल ही में रूसी अरबपति और अनाधिकारिक शांति वार्ताकार रोमन अब्रमोविच मिले थे। इसी मुलाकात के दौरान पुतिन को रोमन ने जेलेंस्की का एक शांति प्रस्ताव वाला खत दिया था। इसी खत पर पुतिन भड़क गए और उन्होंने कहा मैं जेलेंस्की को बर्बाद कर दूंगा।


द टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाथ से लिखे गए इस खत में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने युद्ध को खत्म करने के लिए अपने शर्तें बताई थीं। बता दें जेलेंस्कि का का रुख नरम हो रहा है। जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति के साथ बातचीत की पेशकश की थी और कहा था कि हम इस जंग को खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं।


रोमन अब्रमोविच कर रहे हैं मध्यस्थता

ब्रिटेन के चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रमोविच ने अपने यूक्रेन की गुजारिश को मानते हुए रूस के साथ बातचीत में मध्यस्थता करने के लिए हामी भर दी थी। वह दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों को एक दूसरे का संदेश देने के लिए इस्तांबुल, मास्को और कीव के बीच चक्कर काट रहे हैं।


हालांकि उनकी कोशिशों का ज्यादा असर होता नहीं दिख रहा है, हाल ही में खबर यह भी आई थी कि ऐसी ही एक मीटिंग के दौरान अब्रामोविच को कीव में बैठक के बाद खाने में जहर देने के संकेत मिले थे। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अब्रामोविच और यूक्रेन की टीम के दो वरिष्ठ सदस्यों में संदिग्ध शहर के लक्षण दिखे थे। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अब्रामोविच और यूक्रेन के सदस्यों के स्वास्थ्य में पहले से सुधार हो रहा है और वह अब खतरे से बाहर हैं।

प्रमुख खबरें

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स