उमा भारती ने मोदी के गोरक्षकों पर बयान को सही ठहराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2016

फरीदाबाद। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने तथाकथित गोरक्षकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को सही ठहराया है। उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री हर बात को पूरी तरह से सोच समझ कर बोलते हैं। उनके पास देश में हो रहे सही-गलत का जनता से मिला फीडबैक भी होता है। उमा ने कहा कि गोरक्षकों की बाबत उनके पास कोई न कोई ऐसा तथ्य अवश्य आया होगा जिससे उनका मन दुखी हुआ, अन्यथा प्रधानमंत्री इतना सख्त बयान नहीं देते।

 

मंगलवार को फरीदाबाद एनआइटी में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईं उमा भारती ने कहा कि गोरक्षकों पर प्रधानमंत्री के बयान के बाद गोरक्षा के काम में और पारदर्शिता आई है। इस मौके पर उमा भारती ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं, उस काम को पूरा करने में देरी नहीं लगाते हैं। ऐसे कई मामले सामने भी आए हैं, जिसमे मुख्यमंत्री ने बड़ी तेजी से काम किया।

 

उन्होंने लोधी राजपूत समाज को धर्मशाला की जमीन देने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार जताया। गंगा और यमुना की सफाई को लेकर उमा भारती ने कहा कि दोनों नदियों की सफाई का काम शुरू हो चुका है। जल संसाधन मंत्रालय की पहली प्राथमिकता गंगा और यमुना की सफाई है। जल्द ही किसान यमुना के पानी से अपनी फसलों की सिंचाई किया करेंगे। उमा भारती ने कहा कि देश के कई राज्यों में पानी की कमी की बात हो रही है, लेकिन केंद्रीय जल आयोग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी राज्य में पानी की कमी नहीं होने नहीं दी जाएगी।

 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार