Umesh Pal murder case: शूटर को एनकाउंटर में किया गया ढेर, BJP बोली- कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे

By अंकित सिंह | Mar 06, 2023

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जबरदस्त तरीके से एक्शन में है। आज हत्याकांड के 10 दिन बाद मुठभेड़ में अतीक अहमद के शार्प शूटर उस्मान को पुलिस ने मार गिराया है। इसके बाद भाजपा नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर। आपको बता दें कि जब यह मामला सुर्खियों में आया था और विपक्ष योगी सरकार को घेर रही थी। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि ऐसा करने वाले को मिट्टी में मिला देंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: Society की लिफ्ट में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, एक युवक गिरफ्तार


इस एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज के उमेश पाल और सुरक्षा में लगे जवानों के हत्यारों को पकड़ने को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम को बधाई! घटना से जुड़े एक एक अपराधी चाहे पाताल में छुप जायें, उन्हें पकड़कर कठोर क़ानूनी कार्रवाई होगी! दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे, कोई बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद पर आरोप लग रहा है। इसके बाद से अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ योगी सरकार है। एक्शन लगातार जारी है अतीक अहमद के कई करीबियों पर बुलडोजर चल चुका है। 

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता