अफगान कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहा तालिबान, अब हथियार रखने की दी इजाजत

By निधि अविनाश | Nov 12, 2021

अफगानिस्तान में अब अफगान व्यापारियों की सुरक्षा एक चिंता का विषय बन गया है और तालिबानी सत्ता इनको सुरक्षा प्रदान कराने में विफल होती दिख रही है। इसी को देखते हुए, अब तालिबान ने गुरुवार को अफगान व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए हथियार अपने पास रखने की इजाजत दे दी है। एक खबर के मुताबिक, अफगान व्यापारी अब अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ हथियार रख सकते है। खामा प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है और कहा कि वह तकनीकी मुद्दों को हल करने के बाद अफगान व्यापारियों को हथियार ले जाने की अनुमति देंगे। 15 अगस्त 2021 को काबुल पर अपनी सत्ता जमाने के बाद तालिबान ने सभी लोगों और प्रशासन को निरस्त्र कर दिया था और तालिबान के अलावा किसी को भी हाथियार रखने की इजाजत नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भाग रहे हजारों लोग, ईरान में ले रहे शरण; शरणार्थी संकट बढ़ा

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्तई ने एक बयान में कहा कि, अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात अफगान व्यापारियों और निवेशकों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। तालिबान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अफगान व्यापारियों को अपने पास हथियार रखने और सशस्त्र सुरक्षा गार्ड रखने की अनुमति नहीं है। इससे पहले, अपहरण, लूटपाट और धन की चोरी के बड़े खतरे से बचने के लिए अफगानिस्तान के सभी व्यापारी और निवेशक हथियार ले जाते थे और उनके पास सशस्त्र सुरक्षा गार्ड होते थे।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान