By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2022
नयी दिल्ली,| शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अनएकेडमी को अगले दो वर्षों में शेयर बाजार में अपना प्रारंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) लाने की उम्मीद है। साथ ही कंपनी अगले एक साल में परीक्षा की तैयारी करने के लिए सामग्री प्रदान करने के अपने मुख्य कारोबार को लाभदायक बनाने पर भी जोर दे रही है।
अनएकेडमी समूह के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव मुंजाल ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी अपने रिलेवल कारोबार का विस्तार करना चाहती है।
रिलेवल निजी नौकरियों के लिए परीक्षा कराने वाला मंच है। उन्होंने यहां कंपनी के पहले अनएकेडमी स्टोर का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘हम अगले दो वर्षों में पूंजी बाजार में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी अगले एक साल के दौरान परीक्षा की तैयारी की सामग्री प्रदान करने वाले अपने मुख्य व्यवसाय को लाभदायक बनाना चाहती है।