सरकार के 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को नुसरत जहां ने बताया ढकोसला, कहा- बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2020

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने टिक टॉक समेत चीन के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाने के केन्द्र के फैसले को बुधवार को एक ढकोसला तथा बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को इन ऐप का भारतीय विकल्प देना चाहिये क्योंकि इनसे कई लोगों की आजीविका जुड़ी है। अभिनेत्री तथा सांसद नुसरत जहां के टिक टॉक पर फॉलोवर की अच्छी खासी तादाद है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस प्रतिबंध से नुकसान नहीं होना चाहिये जैसा कि नोटबंदी के बाद हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो को कहा अलविदा 

उन्होंने एक बयान में कहा कि टिक टॉक मेरे लिये मेरे प्रशंसकों और दर्शकों के साथ जुड़ने के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की तरह ही है। अगर यह राष्ट्रीय हित में है, तो मैं पूरी तरह से प्रतिबंध का समर्थन करती हूं। लेकिन केन्द्र सरकार का कुछेक चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाना केवल ढकोसला और बिना सोचे समझे लिया गया फैसला है।

प्रमुख खबरें

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report