CBI घूसकांड मामले की होगी निष्पक्ष जांच, SIT में अच्छी साथ वाले अधिकारी शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018

नयी दिल्ली। सीबीआई ने बुधवार को कहा कि राकेश अस्थाना के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित एसआईटी तेजी से निष्पक्ष जांच करेगी। अस्थाना से विशेष निदेशक की सारी जिम्मेदारियां वापस ले ली गई हैं। एजेंसी ने कहा कि अस्थाना के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल में अच्छी साख वाले अधिकारियों को शामिल किया गया है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘अस्थाना के खिलाफ रिश्वत मामले की हम तेजी से निष्पक्ष जांच कराने का प्रयास कर रहे हैं।’ प्रवक्ता ने सरकार और केंद्रीय सतर्कता आयोग के बयानों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि सीबीआई के निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा भी सीवीसी के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे। वर्मा और अस्थाना के बीच जारी संघर्ष के बीच दोनों की सभी शक्तियां वापस ले ली गई हैं जो देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज