क्या चुनाव वाले दिन नाइट पार्टी के आयोजन की तैयारी में जुटे रहेंगे डोनाल्ड ट्रंप?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अभी यह तय नहीं है कि चुनाव वाली रात वह कहां पर रहने वाले हैं। दरअसल ट्रंप ने वाशिंगटन में अपने होटल में चुनाव वाली रात पार्टी करने की योजना बनाई थी लेकिन कोलंबिया के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ऐसा करना कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन होगा। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि उस वक्त वह व्हाइट हाउस में हो सकते हैं या फिर पार्टी के लिए किसी अन्य स्थान का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने शहर के कोरोना वायरस संबंधी नियमों पर निराशा भी जताई।

इसे भी पढ़ें: एक सर्वेक्षण का दावा, एशियाई-अमेरिकी वोटर्स बड़ी संख्या में देंगे जो बाइडेन को वोट

शहर के मेयर मरियल बाउजर के कार्यालय की ओर से इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के संचालकों को नोटिस भेजा गया था जिसमें उन्हें शहर के कोरोना वायरस संबंधी नियमों की याद दिलाई गई थी। इन नियमों के मुताबिक, किसी भी स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है। ट्रंप के प्रचार अभियान की ओर से चंदा जुटाने के लिए राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए इमेल में कहा गया था कि दानदाताओं को टीम ट्रंप के साथ चुनावी रात की पार्टी उनके (ट्रंप के) पसंदीदा होटल में करने का मौका मिलेगा।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए