लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, चार की मौके पर ही मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2022

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।बाराबंकी जिले के सफदरगंज इलाके में पल्हरी चौराहे के निकट बुधवार को सुबह अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही एक कार की, सामने से आ रहे एक कंटेनर से हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय के अनुसार, सफदरगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र पल्हरी चौराहे के निकट सुबह करीब आठ बजे अयोध्या से लखनऊ जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो कर सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा टकराई।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्गों की तरह होनी चाहिए ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता: गिरिराज सिंह

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में कार सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। वह सभी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर एक मवेशी के आ जाने से कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव