राष्ट्रीय राजमार्गों की तरह होनी चाहिए ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता: गिरिराज सिंह

giriraj singh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

ग्रामीण सड़कों में नई प्रौद्योगिकी और नवाचार पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने हरित प्रौद्योगिकियों के उपयोग की वकालत की, जिसमें विशेष रूप से कचरे का इस्तेमाल किया गया हो। उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण को पर्यावरण हितैषी बनाता है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत निर्मित सड़कों को ‘‘गांवों की जीवनरेखा’’ करार देते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) के जैसी होनी चाहिए। ‘ग्रामीण सड़कों में नई प्रौद्योगिकी और नवाचार’ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने हरित प्रौद्योगिकियों के उपयोग की वकालत की, जिसमें विशेष रूप से कचरे का इस्तेमाल किया गया हो। उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण को पर्यावरण हितैषी बनाता है। ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नई प्रौद्योगिकियों-जैसे पूर्ण गहराई भूमि-सुधार, सीमेंट उपचारित उप आधार, नैनो प्रौद्योगिकियों और अन्य- का उपयोग किया जा रहा है। इन प्रौद्योगिकियों से लागत में 10 से 15 प्रतिशत प्रति किलोमीटर की कमी लाने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का महबूबा मुफ्ती पर पलटवार, कहा- उनको ज्ञान होना चाहिए, मुगलों ने लुटेरों की तरह किया काम 

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सिंह ने कहा, “साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता राष्ट्रीय राजमार्गों के समान हो। ये सड़कें हमारे गांवों की जीवन रेखा हैं।” केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने भी कहा कि ग्रामीण सड़कों पर यात्रा करना उतना ही आरामदेह होना चाहिए जितना कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर होता है ताकि जब यात्री राजमार्गों से ग्रामीण सड़कों पर जाएं तो उन्हें कोई अंतर महसूस न हो। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा कि कई अध्ययनों में यह सामने आया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर बहुत कम लागत आती है और इन सड़कों के निर्माण से रोजगार सृजन भी होता है। सिन्हा ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत सात लाख किलोमीटर से ज्यादा ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है जिससे ग्रामीण आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहतर करने में मदद मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़