यूनिलीवर की नई योजना, 2025 तक आधा करेगी ‘वर्जिन’ प्लास्टिक का उपयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2019

नयी दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली वैश्विक कंपनी यूनिलीवर ने सोमवार को अपने उत्पादों की पैकिंग में प्लास्टिक का उपयोग कम करके कचरे में कमी लाने की प्रतिबद्धता जताई। कंपनी 2025 तक अपनी पैकेजिंग में एक लाख टन प्लास्टिक को कम करेगी। साथ ही खुद के द्वारा बेचे जाने वाली प्लास्टिक से अधिक का संग्रहण और प्रसंस्करण करेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि 2025 तक वह अपने ‘वर्जिन प्लास्टिक’ के उपयोग को आधा करेगी। इसके स्थान पर वह पुनर्चक्रित प्लास्टिक को बढ़ावा देगी। वहीं कुल प्लास्टिक पैकेजिंग में कंपनी एक लाख टन की कमी लाएगी। वर्तमान में कंपनी पैकेजिंग में सालाना सात लाख टन प्लास्टिक का इस्तेमाल करती है।

इसे भी पढ़ें: HSBC बैंक कर सकता है 10 हजार लोगों की छंटनी, बताई यह वजह!

वर्जिन प्लास्टिक का विनिर्माण प्राकृतिक गैस या कच्चे तेल जैसे पेट्रोरसायन से सीधे होता है। इस प्लास्टिक का ना तो पहले कभी इस्तेमाल किया गया होता है और ना ही प्रसंस्करण। कंपनी ने कहा कि वह जितना प्लास्टिक बेचती है, उससे ज्यादा के संग्रहण और प्रसंस्करण में भी मदद करेगी। बयान के मुताबिक, ‘‘इसके बाद यूनिलीवर दुनिया की पहली ऐसी उपभोक्ता उत्पाद कंपनी है जिसने अपने सभी पोर्टफोलियो में प्लास्टिक उपयोग कम करने की प्रतिबद्धता जतायी है।’’

इसे भी पढ़ें: आम लोगों को राहत, दिल्ली और आसपास के शहरों में रसोई गैस की दरें घटी

कंपनी 2025 तक अपनी कुल पैकेजिंग में 25 प्रतिशत पुनर्चक्रित प्लास्टिक का उपयोग करेगी। वहीं वह 2025 तक अपनी सभी प्लास्टिक पैकेजिंग को पुन:उपयोग, पुनर्चक्रण या कंपोस्ट में काम आने लायक बनाने की दिशा में बढ़ रही है। यूनिलीवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जोप ने कहा कि हम प्लास्टिक के कचरे को तभी कम कर सकते हैं जब हम तेजी से और प्लास्टिक के चक्र के हर बिंदु पर काम करें। हमारा पहला चरण डिजाइन और खुद के प्लास्टिक उपयोग को कम करना है। साथ ही हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम पुनर्चक्रित स्रोत से आने वाली प्लास्टिक का उपयोग बढ़ाएं। यूनिलीवर की घरेलू इकाई हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड देश में लैक्मे, डव, लाइफबॉय, लिप्टन, सर्फ एक्सेल और फेयर एंड लवली जैसे ब्रांड बेचती है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज