देश में मैला ढोने वालों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध: अठावले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2018

रांची। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को यहां कहा कि झारखंड में सिर पर मैला ढोने की प्रथा समाप्त हो गयी है लेकिन देश के अनेक हिस्सों में अभी भी यह जारी है। उन्होंने कहा कि हालांकि देश के अनेक हिस्सों में मैला ढोने वालों के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। झारखंड की यात्रा पर आये अठावले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। अठावले ने कहा कि झारखण्ड राज्य से हाथ से मैला ढ़ोने की प्रथा समाप्त हो गई है लेकिन यह विडम्बना है कि अभी भी पूरे देश में लगभग 20,500 लोग हाथसे मैला ढोने का काम कर रहे हैं। इनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को 50 हजार रुपये की सहायता देने की योजना बनाई जा रही है।

 

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अंतरजातीय विवाह करने पर राज्य सरकार 25 हजार रुपये सहयोग राशि देती है जबकि केंद्र सरकार इसके लिए 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि देती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से इस मद में एक लाख रुपये सहायता राशि देने की बात कही है।अठावले ने कहा कि आज पूरे देश में आरक्षण के लिए कई जातियां मांग कर रही हैं। हमारी सरकार इन जातियों को सामान्य वर्ग के लिए बची पचास प्रतिशतसीटों में से आरक्षण दिये जाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा,‘‘ हमारा लक्ष्य है कि झारखंड के हर जिले में एक वृद्धाश्रम का निर्माण हो। दस जिलों में इसका निर्माण हो चुका है और बाकी के अन्य 14 जिलों में इस पर काम चल रहा है।'' उन्होंने राज्य में कार्यरत कर्मियों एवं रिक्तियों कि जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में दिव्यांगों के लिए काफी पदों पर रिक्तियां हैं और इन रिक्तियों को भरने के लिए राज्य सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज