अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आयेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2019

अमेठी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 11 सितम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आयेंगी। उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री 11 सितम्बर को सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अमेठी पहुंचेंगी। उसके बाद वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगी।उन्होंने बताया कि स्मृति उसके बाद लखनऊ के मण्डलीय रेलवे प्रबन्धक तथा गृह एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ गौरीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगी। फिर दोपहर में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में अमेठी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए कटिबद्ध है : स्मृति ईरानी

गुप्ता ने बताया कि वह श्री मुकुटनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ मंदिर परिसरों और जगदीशपुर के मिश्रौली स्थित साधन सहकारी समिति परिसर में आयोजित  दीदी और सरकार आपके द्वार  कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। स्मृति अगले दिन गौरीगंज मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आशा सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किचन गार्डन स्कीम की शुरुआत करेंगी। गुप्ता ने बताया कि स्मृति जायस स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का लोकार्पण करेंगी। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

प्रमुख खबरें

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?

गाजा विरोध प्रदर्शन के कारण ग्रेजुएशन सेरेमनी किया रद्द, कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन