केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ऊर्जा भंडारण से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2019

नयी दिल्ली। देश के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय ऊर्जा भंडारण कार्यक्रम के लक्ष्य को प्राप्त करने के उपायों पर चर्चा के लिए आगामी 10-11 जनवरी, 2019 को दिल्ली में एनर्जी स्टोरेज इंडिया (ईएसआई, 2019) का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु कार्यक्रम के ‘मेक इन इंडिया’ सत्र के दौरान मुख्य वक्ता होंगे।

 

इसे भी पढ़ें- SEBI ने FPI, NRI कोष प्रवाह के लिए एकल व्यवस्था के नियम जारी किये

 

ईएसआई, 2019 में केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री के अलावा बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर. के. सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के हिस्सा लेने की संभावना है। 

 

इसे भी पढ़ें- खाद्य उद्योग एक जुलाई से नए पैकेजिंग नियमों का पालन सुनिश्चित करे: FSSAI

 

इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलायंस (आईएसए) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में उद्योग के 500 से अधिक विशेषज्ञों, 80 से अधिक वक्ताओं और 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। ईएसआई के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों और उनके सीईओ को तीसरे आईईएसए इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड्स का वितरण भी किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis