संघ को पुरस्कार शुरू करने की अनुमति नहीं दीः केंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2016

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज किया है कि सरकार ने आरएसएस से जुड़े एक संगठन को अपना ‘नोबेल पुरस्कार’ शुरू करने की अनुमति दी है और इसके लिए धन भी आवंटित कर दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह खबर ‘पूरी तरह गलत और असत्य है।’

 

खबरों में कहा गया था कि आरएसएस का सांस्कृतिक संगठन ‘संस्कार भारती’ शांति, मानवाधिकार और साहित्य के क्षेत्रों में अपना ‘नोबेल पुरस्कार’ शुरू करने जा रहा है जिसे संस्कृति मंत्रालय की संस्तुति मिल गई है। मीडिया की खबरों के अनुसार यह पुरस्कार ‘नैमिष्य सम्मान’ के नाम से प्रदान किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘मीडिया के एक धड़े ने इस खबर को संस्कृति मंत्रालय के अधिकृत सूत्रों से सत्यापित किए बिना छाप दिया। इससे मंत्रालय के संबंधित पक्षों और आम लोगों में बहुत भ्रम पैदा हो गया।’'

 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार