Unlock 5 के 22वें दिन देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी

By अंकित सिंह | Oct 22, 2020

नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन 60,000 से नीचे रही। पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले 77 लाख से अधिक हो गए, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार हो गई। इनमें से 78% मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 55,839 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गयी, जबकि 702 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई। देश में कुल 68,74,518 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस मामले में मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार छठे दिन आठ लाख से नीचे रही। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,15,812 है, जो कुल मामलों का 9.29 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देशभर में 21 अक्टूबर तक कुल 9,86,70,363 नमूनों की जांच की गई है। बुधवार को 14,69,984 जांच हुई हैं। संक्रमण से हुई 702 नई मौतों में से 180 महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि कर्नाटक में 88, पश्चिम बंगाल में 64, दिल्ली में 47, छत्तीसगढ़ में 44, उत्तर प्रदेश में 41 और तमिलनाडु में 39 मौतें हुई हैं। देश में अब तक हुई कुल 1,16,616 मौतों में से 42,633 महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 10,780, कर्नाटक में 10,696, उत्तर प्रदेश में 6,755, आंध्र प्रदेश में 6,508, पश्चिम बंगाल में 6,244, दिल्ली में 6,128, पंजाब में 4,060 और गुजरात में 3,660 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं।


आठ महीने बाद सरकार ने चुनिंदा श्रेणियों को छोड़ सभी वीजा को बहाल किया


सरकार ने आठ महीने के बाद चुनिंदा श्रेणियों को छोड़ सभी प्रकार के वीजा को बहाल करने का बृहस्पतिवार को निर्णय लिया। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लागू किये गये लॉकडाउन के चलते सरकार ने सभी प्रकार के वीजा को निलंबित कर दिया था। गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वीजा, पर्यटक वीजा और चिकित्सा वीजा को छोड़ शेष सभी प्रकार के वीजा को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि वर्जित श्रेणियों को छोड़ भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) और भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) कार्ड रखने वाले सभी व्यक्तियों समेत सभी विदेशी नागरिक अब किसी भी उद्देश्य से भारत की यात्रा कर सकते हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सरकार ने फरवरी 2020 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही को रोकने के लिये कई कदम उठाये थे। सरकार ने अब भारत में प्रवेश करने या यहां से बाहर जाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों और भारतीय नागरिकों की अधिक श्रेणियों के लिये वीजा व यात्रा प्रतिबंधों में क्रमिक छूट देने का निर्णय लिया है। इस क्रमिक छूट के तहत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा, पर्यटक वीजा और चिकित्सा वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का फैसला किया है। यदि ऐसे वीजा की वैधता समाप्त हो गयी है, तो उपयुक्त श्रेणियों के ताजा वीजा भारतीय मिशन से प्राप्त किये जा सकते हैं। 


ओडिशा में कोविड-19 के 1,913 नये मामले, 15 और मौतें हुईं

 

ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,913 नए मामले सामने आए, जिससे तटीय राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,094 तक पहुंच गई, जबकि इसके कारण 15 और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 1,196 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 1,109 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए और संपर्कों का पता लगाने के दौरान 804 मामलों का पता चला। खुर्दा जिले में सबसे अधिक 254 नये मामले सामने आए, उसके बाद कटक में 150 और अंगुल में 106 मामले सामने आए हैं। मयूरभंज और अंगुल जिलों में तीन-तीन, ढेंकनाल, खुर्दा और सुबर्णनपुर में दो-दो जबकि कटक, पुरी और सुंदरगढ़ में एक-एक मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: दशहरे पर कोरोना का साया, कहीं रामलीला हो रही रद्द तो कहीं रामकथा का डिजिटल प्रसारण चल रहा


उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 35 और लोगों की मौत, 2,402 नए मरीज


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 35 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,402 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 35 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,790 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा चार मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा वाराणसी में तीन, कानपुर, प्रयाग राज, मेरठ, आगरा, अयोध्या, देवरिया तथा हरदोई में दो-दो मरीजों की मृत्यु हुई है। राजधानी लखनऊ में अब तक सबसे ज्यादा 837 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कानपुर में 720, वाराणसी में 317 और इलाहाबाद में 314 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,402 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: राहुल का तंज, कोरोना वैक्सीन की जानकारी के लिए राज्यों के चुनाव की तारीख़ देखें

त्रिपुरा में कोविड-19के 125नए मामले, दो और मरीजों की मौत

त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,925 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में इस समय 2,342 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 27,229 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्यों को जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि दो और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद, कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 331 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 174 लोगों की मौत हुई है। राज्य की राजधानी अगरतला इसी जिले का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4,41,345 नमूनों की कोविड-19 के लिये जांच हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री प्रमुख मुद्दों पर चुप रहे लेकिन भाषण अच्छा था: शिवसेना

पलानीस्वामी ने तमिलनाडु के लोगों के लिए कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने के बाद जल्द से जल्द राज्य के सभी वर्गों के लिए निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां एक आधिकारिक यात्रा के दौरान पलानीस्वामी ने कहा, मैं यह घोषणा करना चाहूंगा कि जितने जल्दी टीका विकसित होता है (और राज्यों को उपलब्ध होता है) तमिलनाडु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा और सरकार इसका खर्च वहन करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पिछले सप्ताह कहा था कि आने वाले कुछ महीनों में भारत को कोविड-19 का टीका प्राप्त होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में 20,183 मरीजों का चल रहा इलाज, मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत

केरल में कोविड-19 के 7482 नये मामले, संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक हुई


केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 7482 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर साढ़े तीन लाख से अधिक हो गई। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायरस के प्रसार को ‘‘जंगल की आग’’ की तरह बताया और कहा कि इस पर पूरी सतर्कता के साथ लगाम लगाने की जरूरत है। राज्य में नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 56 हजार 384 हो गई है, वहीं 7593 रोगी आज संक्रमण से उबरे जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर दो लाख 74 हजार 675 हो गई है। पिछले 24 घंटे में जांच के लिए 56,093 नमूने भेजे गए हैं। विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि 93,291 लोगों के संक्रमण का इलाज जारी है। विभिन्न जिलों में करीब दो लाख 80 हजार 926 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 23,193 विभिन्न अस्पतालों में हैं। अभी तक 41 लाख 47 हजार 822 नमूनों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। विजयन ने कहा, ‘‘इस तरह की अवधारणा है कि हर जगह संक्रमण में कमी आ रही है। लेकिन इनके लिए कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फैलने से ठीक पहले इसमें कमी आती है। इसलिए हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आग नहीं फैले। हमें काफी सतर्कता बरतते रहने की जरूरत है।’’

 

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए भाजपा के 11 संकल्प, सभी को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने का किया वादा

कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 584 नए मामले, 10 और लोगों की मौत


जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 584 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 के संक्रमण के मामले बढ़कर 90,166 हो गए। संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,412 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 192 मामले जम्मू से और 382मामले कश्मीर घाटी से हैं। श्रीनगर जिले से सर्वाधिक 127 नए मामले, बारामूला में 102 और जम्मू जिले से 103 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित क्षेत्र में 7,952 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं 80,802 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जम्मू क्षेत्र में चार और कश्मीर घाटी में छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।


आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा आठ लाख के करीब पहुंचा


आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,620 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 7,96,919 तक पहुंच गई। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 3,723 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,58,138 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 16 और मरीजों की मौत हुई है जो पिछले कुछ महीनों में संक्रमण से एक दिन में होने वाली मौतों की न्यूनतम संख्या है। राज्य में अबतक 6,524 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 32,257 मरीजों का इलाज चल रहा है और संक्रमित होने की दर भी घटकर 10.85 प्रतिशत हो गई है। 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज