यूपी से ट्रांसफर होगा उन्नाव केस, SC ने CBI को किया तलब

By अभिनय आकाश | Aug 01, 2019

चर्चित उन्नाव केस में देश की सर्वोच्च अदालत में सुनवाई शुरू हो गई है। तीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उन्नाव बलात्कार कांड की पीड़िता द्वारा गत जुलाई को उन्हें लिखे पत्र पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को 12 बजे तक पेश होने के लिए कहा है। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को मामले की स्टेटस रिपोर्ट भी देने को कहा है। सीबीआई और राज्य सरकार से उन्नाव मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने इस मामले को यूपी से ट्रांसफर करने की भी इच्छा जताई है।

इसे भी पढ़ें: एक छात्रा ने पुलिस अधिकारी से पूछा, शिकायत करने पर उन्नाव जैसा एक्सीडेंट तो नहीं होगा?

सॉलिसिटर जनरल ने अदालत को जानकारी दी है कि मामले की जांच कर रहे अफसर लखनऊ में हैं, इसलिए उनका अदालत में पेश होना मुश्किल है। ऐसे में सीजेआई ने कहा कि सीबीआई हमें फोन पर ये जानकारी दे सकती है। फिर भी सीबीआई के एक अफसर को पेश होने के लिए कहें। बता दें कि बुधवार को चीफ जस्टिस ने पीड़िता के द्वारा लिखे गए पत्र उनके समक्ष पेश नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्हें इस संबंध में न्यायालय के महासचिव से रिपोर्ट मांगी है।