By एकता | Feb 19, 2023
टीवी अभिनेत्री और मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स और कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। शनिवार को एयरपोर्ट पर अतरंगी कपड़ों में स्पॉट होने के बाद से ही अभिनेत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थी। इन सब के बीच अब उर्फी ने अपनी नयी वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में, अभिनेत्री सी ब्लू कलर की बड़ी ही सेक्सी लिंगरी पहने हुए नजर आ रही है। उर्फी का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
उर्फी ने शेयर की सेक्सी वीडियो
उर्फी जावेद ने रविवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया और इसके साथ उन्होंने 'सुबह इस तरह जागी' कैप्शन दिया। वीडियो में, अभिनेत्री सेक्सी लिंगरी पहने नजर आ रही हैं। इस टू-पीस लिंगरी में उर्फी का फिगर देखने में काफी हॉट लग रहा है। अभिनेत्री का हॉट फिगर और कातिलाना अदाएं किसी का भी दिल मचलाने के लिए काफी है। उर्फी के इस वीडियो को आठ घंटे में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसी के साथ एक लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं।
उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं लोग
हमेशा की तरह उर्फी के लेटेस्ट लुक को देखकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गयी और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अभिनेत्री के वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने उन्हें सारे कपड़ें उतार देने को कहा। इसके अलावा लोग उन्हें अल्लाह से डरने को कह रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'अब बस बहुत हुआ आधा-आधा दिखाना, अब पूरा भी दिखा दो।' अन्य यूजर्स भी इसी तरह के कमेंट के जरिये अभिनेत्री का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।