उप्र : अमेठी जिले में सवारी गाड़ी पलटने से 16 लोग जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2024

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में एक सवारी गाड़ी के पलट जाने से उस पर सवार 16 लोग घायल हो गए। उनमें से 15 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है तथा एक अन्य को गंभीर हालत में रायबरेली स्थित एम्स में रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक सवारी वाहन बुधवार को यात्रियों को लेकर गौरीगंज से टीकरमाफी आश्रम जा रहा थ। इसी दौरान वह गौरीगंज—अमेठी मार्ग पर पांडेय का पुरवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उस पर सवार 16 लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है। उसे रायबरेली स्थित एम्स के लिये रेफर कर दिया गया है। बाकी लोगों का इलाज अमेठी के जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि गाड़ी पर सवार यात्री नवरात्रि के पहले दिन दर्शन के लिए टीकर माफी आश्रम जा रहे थे।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया