By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2025
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती 35 वर्षीय मरीज ने मंगलवार दोपहर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, मरीज फेफड़ों के संक्रमण का इलाज करा रहा था और मानसिक रूप से भी बीमार था।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सचिन माहौर ने बताया कि मृतक की पहचान अमरा मोठ निवासी आनंद के रूप में हुई है। उसे तीन महीने पहले फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर आनंद कथित तौर पर वार्ड नंबर आठ के बाथरूम में गया और गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। माहौर ने बताया कि डॉक्टरों को संदेह है कि उसने लंबी बीमारी के कारण अवसाद में आकर यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है।