उप्र : करछना हिंसा के आरोपियों से जेल में मिलने पहुंचे अजय राय, सांसद तनुज पुनिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2025

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय इलाहाबाद से सांसद उज्ज्वल रमण सिंह और बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया के साथ करछना हिंसा के आरोपियों से मिलने शनिवार को नैनी जिला जेल पहुंचे।

हालांकि, अजय राय और तनुज पुनिया को इन आरोपियों से मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी गई, जबकि उज्ज्वल रमण सिंह ने एक आरोपी से मुलाकात कर घटना के विषय में जानकारी ली।

नैनी जिला जेल की वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि अजय राय और तनुज पुनिया जिले के बाहर से हैं, इसलिए आरोपियों से इनकी मुलाकात के लिए जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति आवश्यक थी। इन दोनों को छोड़कर उज्ज्वल रमण सिंह की एक आरोपी से मुलाकात कराई गई।

उन्होंने बताया कि दो आरोपियों ने सांसद उज्ज्वल रमण सिंह से मिलने से मना कर दिया। उल्लेखनीय है कि 29 जून, 2025 को नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना तहसील के इसौटा गांव जाने से पुलिस प्रशासन द्वारा कथित तौर पर रोके जाने के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भड़ेवरा बाजार में जमकर उत्पात मचाया था और पुलिस के दो वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

पुलिस ने इस मामले में 75 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस घटना में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) और गैंगस्टर अधिनियम की कार्यवाही करने और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने एवं नुकसान पहुंचाने वाले अभियुक्तों से नियमानुसार क्षतिपूर्ति लेने की बात कही थी।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी