उप्र : किशोरी का अपहरण कर उसे कैद करने के आरोप में 10 लोगों पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2025

भदोही के एक गांव से 16 साल की एक किशोरी का उसके घर से अपहरण कर उसे कैद में रखने का सनसनीखेज मामला शुक्रवार को सामने आया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर एक महिला समेत 10 लोगों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत बृहस्पतिवार देर शाम ऊंज थाना में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि तीन मई, 2025 की भोर में आरोपी उसके घर से उसकी बहन का अपहरण कर उठा कर ले गए। इसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई और थाना प्रभारी सभी आरोपियों को पकड़ कर लाये तथा बीएनएस की धारा 170 (संज्ञेय अपराध रोकने) और 135 (हमला करने) के तहत उनका चालान कर दिया, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की।

मांगलिक ने बताया कि तहरीर के मुताबिक, अनुरेन्द्र गौतम, विजय शंकर गौतम, रमा शंकर, अमृत लाल, विनय कुमार, संदीप कुमार, मुरलीधर, ब्रिज लाल, विजय शंकर और सीमा देवी ने किशोरी का उसके घर में घुस कर अपहरण किया। किशोरी के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बहन को इन अपहरणकर्ताओं ने घर में बंधक बना रखा है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति