UP: इटावा में आर्थिक तंगी के कारण मां-बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2024

इटावा में आर्थिक तंगी के कारण एक महिला और उसके बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती साईं कॉलोनी में शुक्रवार रात घर के अंदर दीपक कुमार उर्फ दीपू सोनी (28) और उसकी मां सुमन देवी (55) ने शीतलपेय में सल्‍फास की गोली मिलाकर निगल लिया और कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

त्रिपाठी ने बताया कि समुन देवी की विवाहिता बेटी ने परिजनों का हालचाल जानने के लिए सुबह फोन किया लेकिन जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो पड़ोसी को बताया। पड़ोसी ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हरकत नहीं होने पर पुलिस को सूचित किया।

थाना प्रभारी भीमसेन पौनिया मौके पर पहुंचे और घर के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि घर के एक कमरे में मां और बेटे मृत मिले। उन्होंने बताया कि शीतलपेय की बोतल और सल्‍फास की खाली शीशी पास में रखी मिली। पुलिस ने बताया कि संभवत: आर्थिक तंगी के कारण दोनों ने यह कदम उठाया होगा।

प्रमुख खबरें

पागल बदमाशों के बारे में सुना, चुनाव होने दो फिर...अजित पवार ने MVA उम्मीदवार का नाम लिए बिना साधा निशाना

Kannauj Lok Sabha seat: 1999 से सपा का गढ़ रहा है कन्नौज, 2019 में बीजेपी ने रोका था विजय रथ

Mahabharat Returns on TV | टीवी पर लौटी बीआर चोपड़ा की महाभारत, जानें कब और कहां देखें यह पौराणिक शो?

समृद्ध समाज की प्राथमिकताएं (व्यंग्य)