उप्र: एटा के होटल में छापेमारी के बाद चार जोड़े और प्रबंधक अवैध गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2025

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार को एक होटल पर छापा मारकर उसके प्रबंधक और चार जोड़ों को अवैध गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नायब तहसीलदार मोहम्मद वाहिद ने बताया कि एसडीएम सदर विपिन कुमार को मिली सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। वाहिद ने बताया कि पुलिस, बाल हेल्पलाइन और राजस्व अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने जीटी रोड, दुल्हापुर में स्थित होटल पर छापा मारकर आपत्तिजनक सामान जब्त किया तथा 20 से 30 साल की उम्र के लोगों को कोतवाली देहात थाने लाया गया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, दो लोगों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

मानसिकता और कार्यक्षमता को प्रभावित करती वर्चुअल मीटिंग्स

India-Israel Relationship | जयशंकर और नेतन्याहू ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Bengaluru में महिला से साइबर ठगों ने दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठग ली

Delhi की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही