यूपी के सभी मदरसों में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य, लगाए जाएंगे बायोमेट्रिक सिस्टम

By निधि अविनाश | Mar 27, 2022

उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में नए सत्र से राष्ट्रगान बजने के बाद कक्षाएं शुरू होंगी। यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन की बैठक में यह फैसला लिया गया है। नए सत्र में छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम भी लगाया जाएगा। बोर्ड छह विषयों की परीक्षा भी आयोजित करेगा जो 14 मई से 27 मई के बीच होगी।

इसे भी पढ़ें: योगी मंत्रीमंडल में जगह ना मिलने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कही ये बात

पिछले साल अक्टूबर में हुई बैठक में तय किया गया था कि छात्रों के लिए अगले शैक्षणिक सत्र से हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान जैसे विषयों को अनिवार्य कर दिया जाएगा।इन विषयों को जोड़ने से छह परीक्षा पत्रों की आवश्यकता होगी। अब तक, ये विषय वैकल्पिक थे और एनसीईआरटी की किताबों का इस्तेमाल करके पढ़ाए जाते थे। नए सत्र में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक तकनीक की शुरुआत के साथ-साथ छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा भी देखने को मिलेगी।बता दें कि, बोर्ड ने 2017 में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान के गायन और राष्ट्रीय ध्वज को फहराने को अनिवार्य करने के लगभग पांच साल बाद यह निर्णय लिया है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America