उप्र : चंदौली में एक व्यक्ति दो करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2025

उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 120 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये बतायी जाती है। इसे वह राजस्थान से लेकर यहां पहुंचा था।

पुलिस ने बताया कि उसके हाथ लगी हेरोइन की आपूर्ति गाजीपुर जिले के जमनिया में की जानी थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

पीडीडीयू नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुगलसराय कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि जीटीआर ब्रिज के पास एक व्यक्ति कुछ संदिग्ध सामान के साथ मौजूद है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम वहां पहुंची तो मानसरोवर पोखरे के पास एक व्यक्ति झोला लिए हुए खड़ा दिखा, जिसे शंका के आधार पर धर दबोचा गया। मुरारी ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद झोले में रखे दो पैकेट से 120 ग्राम हेरोइन एवं एक हजार रुपये नकद बरामद किये गये।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसकी पहचान चित्तौड़गढ़ जिले के जावदा थाना क्षेत्र स्थित गुजरोकि मोवरन गांव के निवासी देवीलाल के पुत्र सीताराम भील (24 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!