Viral Video । दिवाली पर यूपी पुलिसकर्मी की दरियादिली, बुजुर्ग महिला के सारे दीये खरीदे

By एकता | Oct 20, 2025

दिवाली का त्योहार खुशियां, रोशनी और मिठास बांटने का है, और इसी मौके पर एक बेहद दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस भावुक कर देने वाले वीडियो में, उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी को एक बुजुर्ग महिला से खरीदारी करते हुए दिखाया गया है, जिन्होंने दीये बेचकर अपनी दिवाली मनाने की कोशिश की। दिवाली के शुभ अवसर पर महिला की मदद कर इस पुलिसकर्मी ने न सिर्फ उनकी दिवाली रोशन की, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल जीत लिया है। करुणा और सेवा के इस सराहनीय कदम के लिए हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।


वीडियो में क्या है खास?

वायरल हो रहे इस वीडियो में, उत्तर प्रदेश पुलिस के थाना प्रभारी विजय गुप्ता एक बुजुर्ग महिला की दिवाली को सचमुच यादगार बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला सड़क किनारे मिट्टी के दीये बेचने के लिए संघर्ष कर रही थी। जब विजय गुप्ता की नजर उन पर पड़ी, तो उन्होंने महिला के पास मौजूद सारे दीये खरीद लिए।


वीडियो में वह पल कैद है जब अधिकारी गुप्ता अपने जूनियर के साथ महिला के छोटे से स्टॉल पर पहुंचते हैं और बिना मोल-भाव किए उसके पास रखे एक-एक दीये को खरीद लेते हैं। भावुक हुई बुजुर्ग विक्रेता ने बताया कि उन्हें पूरे दिन एक भी ग्राहक नहीं मिला था, जब तक कि पुलिस वाले वहां नहीं आ गए।


आंखों में नमी के साथ, महिला उन्हें दिल से आशीर्वाद देती हैं और कहती हैं, 'मेरा आशीर्वाद आपके दिलों में बना रहे। आप लंबी उम्र पाएं।' यह कहकर वह अपना हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं। इतना ही नहीं, मानवता का परिचय देते हुए अधिकारी उन्हें दीयों की कीमत से कहीं ज्यादा, 1,000 रुपये भी भेंट करते हैं।


 

इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले दिल्ली अग्निशमन सेवा हाई अलर्ट पर, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द


इंटरनेट पर प्रतिक्रिया की लहर

इस संवेदनशील क्लिप ने ऑनलाइन सराहना की लहर पैदा कर दी है। यूजर्स अधिकारी की करुणा, सहानुभूति और कर्तव्यपरायणता की भरपूर सराहना कर रहे हैं।


एक यूजर ने टिप्पणी की, 'थाना प्रभारी विजय गुप्ता का यह बहुत ही हृदयस्पर्शी कार्य है। ऐसी दुनिया में जहां ज्यादातर लोग बिना ध्यान दिए आगे बढ़ जाते हैं, उनकी दयालुता के इस छोटे से कार्य ने एक बुजुर्ग महिला के दिन को रोशन कर दिया और धनतेरस की सच्ची भावना को खूबसूरती से दर्शाया। इस तरह की करुणा मानवता में हमारा विश्वास जगाती है।'


एक अन्य ने लिखा, 'विजय गुप्ता का यह कितना हृदयस्पर्शी और प्रेरणादायक कार्य है! स्थानीय कारीगरों और छोटे विक्रेताओं का समर्थन करना इस त्योहारी सीजन में सचमुच कई जिंदगियों को रोशन कर देता है।' एक तीसरे यूजर ने भावुक होते हुए लिखा, 'सचमुच मेरी आंखों में आंसू आ गए। हमारे त्योहारों का सार यही है, प्रेम, करुणा और विनम्रता।'

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती