उप्र: बलिया में गंगा घाट पर नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

बलिया जिले के दोकटी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने पीटीआई- को बताया कि सावन छपरा गांव के विनय गोंड, संदीप गोंड और वसीम बृहस्पतिवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने-अपने घरों से साइकिल से निकले थे और रास्ते में जगदीशपुर गांव में गंगा घाट पर वे स्नान करने लगे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़कों की तलाश शुरू की और तीनों के शव शुक्रवार की सुबह गंगा घाट के किनारे पाये गये। कुरैशी ने बताया कि तीनों किशोरों की उम्र 15 से 16 साल थी। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई की है।

प्रमुख खबरें

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!

G RAM G बिल को लेकर केंद्र पर भड़के MK Stalin, बताया राज्य सरकारों पर थोपा गया एक बोझ