उप्र : आगरा में धर्मांतरण मामले में तीन और गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2025

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने इसी साल मई में सामने आए अवैध धर्मांतरण के मामले में बुधवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आगरा पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक विगत चार मई को भारतीय न्याय संहिता और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज धर्मांतरण मामले की चल रही जांच में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जुनैद कुरैशी (30), अब्दुल्ला (20) और अब्दुल रहीम (27) के रूप में हुई है। वे तीनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसके साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

आगरा पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक तीनों संदिग्धों को पहले गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ के दौरान सामने आए नामों के आधार पर आगरा के आईएसबीटी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा