उप्र: पटाखों की चिंगारी से लगी आग में दो कारें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2025

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की एक कॉलोनी में एक पार्क के पास पटाखे की चिंगारी से आग लगने के कारण एक सीएनजी वाहन सहित दो कारें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के अनुसार, बच्चे बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे पार्क के पास पटाखे जला रहे थे कि तभी एक जलता हुआ पटाखा पार्किंग क्षेत्र में जा गिरा, जिससे एक पुरानी कार में आग लग गई और आग जल्द ही पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी तक फैल गई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। अधिकारियों ने बताया कि घने धुएं और लपटों के उठने से इलाके में दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि सीएनजी कार का ईंधन टैंक जरूरत से ज़्यादा गर्म हो गया था लेकिन दमकल विभाग की समय पर प्रतिक्रिया के कारण बड़ा विस्फोट टल गया।अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि पहली गाड़ी शिव नारायण राम नाम के व्यक्ति की पत्नी वीणा आनंद की थी और सड़क निर्माण कार्य की वजह से उसे पार्किंग में खड़ा किया गया था जबकि दूसरी कार लगभग दो साल से उसी जगह पर लावारिस खड़ी थी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: लोनावला में कार-ट्रक की टक्कर में गोवा के दो पर्यटकों की मौत

Uttar Pradesh: थाना प्रभारी ने स्वयं को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

West Bengal में नफरत फैलाने वालीं सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: Mamata Banerjee

जिंदगी के आखिरी सफर तक हमारी पहचान एक भारतीय के तौर पर होनी चाहिए : CM Yogi