UP: शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत, 20 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2024

शाहजहांपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के कपसेड़ा गांव में लगे हनुमान मेले में बिहारीपुर अजीमाबाद निवासी अमित अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव के कुछ लोगों को ले गया था।

मेला देखकर वे लोग मंगलबार देर रात गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि जब उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली तिलहर के निगोही मार्ग पर जन्यूरी गांव के पास पहुंची तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गये।

मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से अमित कुमार (40) तथा मुरली (60) की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना में छह महिला समेत 20 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : पांचवें चरण में पांच केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की प्रतिष्ठा दांव पर

Bibhav Kumar की गिरफ्तार के खिलाफ सड़क पर उतरकर Arvind Kejriwal का प्रदर्शन, Swati Maliwal ने कसा तंज

पाक विदेश मंत्री Ishaq Dar ने कहा- ‘भारी शुल्क’ की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध

Ruskin Bond Birthday: जिंदगी के 90वें बसंत में पहुंचे फेमस लेखक रस्किन बॉन्ड, जानिए रोचक बातें