By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2025
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शुक्रवार को कथित तौर पर विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने से परेशान पति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मनियर कस्बे में रहने वाले जितेंद्र राजभर उर्फ बाघा (40) ने शुक्रवार को अपने घर के एक कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी कौशल पाठक ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पुलिस को घटना की सूचना मिली और पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि जितेंद्र का अपनी पत्नी प्रमिला से सुबह के समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान प्रमिला अपना सामान लेकर मायके चली गई। पुलिस ने बताया कि पत्नी के जाने से परेशान जितेंद्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।