उप्र : चंदौली में ट्रक के पहिए के नीचे आने से साइकिल सवार युवक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2025

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शनिवार को एक तेज रफ़्तार ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर यातायात जाम कर दिया, बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर यातायात बहाल कराया।

जिले के मुगलसराय कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गगन राज सिंह ने बताया कि हादसे में मृत युवक की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूर गांव निवासी तिलकू चौहान (35) के रूप में हुई है। वह मजदूरी का काम करता था।

तिलकू चौहान छित्तमपुर गांव के समीप मुगलसराय-पंचवटी मार्ग पर अपराह्न करीब 12:30 बजे साइकिल से जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बालू से लदे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक जाम की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव सिसोदिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को जांच का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त करने के साथ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं