साल 2020 में लेना चाहते हैं सस्ते मोबाइल तो यह रहे विकल्प

By मिथिलेश कुमार सिंह | Jan 02, 2020

नया साल आ गया है और ऐसे में कई लोगों ने नए फोन खरीदने की प्लानिंग भी बनाई होगी। ऐसे में हम आपको सस्ते फोन के कुछ मॉडल बताएँगे जो साल 2020 में लॉन्च होने वाले हैं। ये फोन कीमत में भले ही कम हों, लेकिन इनके अंदर मौजूद खूबियां आपकी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करती हैं।

 

Realme 6

चाइनीज कंपनी रियलमी अपने नए फोन Realme 6 को 13 फरवरी 2020 में लांच करेगी। इस फ़ोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4 GB का रैम और 64 GB का स्‍टोरेज दिया गया है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन क्रोयो 360 क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर चलता है। साथ ही इसमें 4200 मेगाहर्ट्ज़ की बैटरी दी गयी है। 

इसे भी पढ़ें: 30 हजार है बजट तो नए साल पर खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन

इस फोन की एस्पेक्टेड प्राइस 11,999 रुपये रखी गयी है।

 

Coolpad M3  

Coolpad M3 चाइनीज़ कंपनी कूलपैड का यह मोबाइल 28 दिसंबर 2019 में लांच होगा। इसकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4जीबी रैम और 1.5 गीगाहर्टज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। इसकी बैटरी की बात करें तो 2,800 एमएएच की बैटरी लगी है।

 

साथ ही इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो प्राईमरी कैमरे दिए गए हैं। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कीमतों की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत इसकी ₹8,120 रखी गई है। कूलपैड MP3 एंड्राइड पर चलता है, जिसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट लगा हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 32GB की है।

 

Vivo Z5

बजट स्मार्टफोन के लिस्ट में वीवो z5 का नाम भी आता है। इसका डिस्प्ले भी वाटर ड्राप स्टाइल नाच डिजाइन है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर लगा है और 8GB का रैम दिया गया है। इसके कैमरे कम रोशनी में भी अच्छा क्लिक करते हैं। इसके अलावा ये फोन गेम खेलने वालों के लिए बेहतरीन साबित होगा, इसमें दो राय नहीं। 3 कैमरे के साथ इसकी पिक्चर क्वालिटी बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Huawei P Smart Pro, जानिए फीचर्स

प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, सेकंड कैमरा 8 मेगापिक्सल का तो तीसरा कैमरा सेल्फी कैमरा है जो 32 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 43 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसका डिस्प्ले 6.38 इंच का है। यह फ़ोन जनवरी 2020 में लांच किया जाएगा। इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 15,990 रुपये रखी गयी है।


Xiaomi Redmi Note 9

शाओमी रेडमी नोट 9 यह फोन साल 2020, 12 मार्च को लॉन्च किया किया जायेगा। इस फोन में 6.4 इंच का डिसप्ले रहेगा। साथ ही इसमें 4 जीबी का रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर चलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4100 एमएएच की स्ट्रांग बैटरी लगी है। इस फोन की एक्पेक्टेड प्राइस 11,190 रुपये रखी गयी है।

 

Lenovo K6 Enjoy

लेनोवो के सिक्स एंजॉय जनवरी 2020 में लांच किया जाएगा तथा इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई प्रोसेसर पर बना है। इस फ़ोन की स्क्रीन 6.22 इंच की है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी एक्पेक्टेड प्राइस है 13,990 रुपये रखी गयी है।

इसे भी पढ़ें: एप्पल एयरपॉड्स के जैसा दिखता है Realme Buds Air, जानिए फीचर्स

Xiaomi Redmi K30

शाओमी के इस फोन में 6.66 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है, जिस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन लगा है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर चलता है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में  64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4500 एमएएच की है। इस फोन की एक्स्पेक्टेड प्राइस 16,190 रुपये रखी गयी है। यह फोन 20 फ़रवरी 2020 को लॉन्च किया जायेगा।

 

तो देखा आपने, ये हैं वो बजट फोन जो नए साल 2020 में लॉन्च किये जायेंगे तो अपने फोन खरीदने की प्लानिंग को बस थोड़े दिन तक रोक कर रखिये, क्या पता आपको बेहतर ऑप्शन दिख जाएँ।

 

- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress