एप्पल एयरपॉड्स के जैसा दिखता है Realme Buds Air, जानिए फीचर्स

realme-buds-air-launched-in-india-know-features
[email protected] । Dec 21 2019 12:59PM

रियलमी बड्स एयर की कीमत 3,999 रुपये है। रियलमी बड्स एयर की पहली सेल निकल चुकी है। इसकी दूसरी सेल 23 दिसंबर को होगी। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को यलो, ब्लैक और व्हाइट रंग में पेश किया है। इन बड्स को आप फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

रियलमी ने एप्पल एयरपॉड्स के जैसे दिखने वाले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि बड्स एयर सिंगल चार्ज में 17 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देगा। यह बैकअप ईयरबड्स के लिए दिए गए वायरलेस चार्जिंग केस में मौज़ूद एक्सट्रा चार्ज के ज़रिए मिलेगा। इन ईयरबड्स की खासियत की बात करें तो यह 12 एमएम बास बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है। इनमें मल्टी-लेयर कंपोजिट डायफग्राम है। साथ ही कॉलिंग के लिए इनवायरमेंट नॉयज़ कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है। रियलमी के ये बड्स डुअल चैनल ट्रांसमिशन को भी सपोर्ट करते हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें गेमिंग मोड भी दिया है।

इसे भी पढ़ें: Realme X2 हुआ लॉन्च, इसमें हैं चार रियर कैमरे, जानिए कीमत और सभी फीचर्स

बड्स एयर वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है, जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। बड्स एयर के साथ दिया गया चार्जिंग केस वायरलेस चार्जिंग के साथ काम करता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है। ईयरबड्स को आप कैबल की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा Buds Air में ऑटो-कनेक्शन सपोर्ट, इन-ईयर डिटेक्शन, दो माइक्रोफोन्स, गूगल असिस्टेंट इंटिग्रेशन और टच कंट्रोल है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 है। एक ईयरबड का वज़न 4.16 ग्राम है, जबकि चार्ज केस 42.3 ग्राम का है।

इसे भी पढ़ें: Vivo U20 का 8 जीबी रैम वेरिेएंट भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 16 एमपी का सेल्फी कैमरा

Realme Buds Air की कीमत और उपलब्धता

रियलमी बड्स एयर की कीमत 3,999 रुपये है। रियलमी बड्स एयर की पहली सेल निकल चुकी है। इसकी दूसरी सेल 23 दिसंबर को होगी। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को यलो, ब्लैक और व्हाइट रंग में पेश किया है। इन बड्स को आप फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़