30 हजार है बजट तो नए साल पर खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन

best-phones-under-30-thousand
[email protected] । Dec 30 2019 5:47PM

Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

अगर नए साल पर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 30 हजार के अंदर है तो आप Redmi k20 pro, Oppo R17 pro और Vivo V15 Pro को खरीद सकते हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन 30 हजार के बजट में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आते हैं। रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि काफी पावरफुल है। आइये जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Huawei P Smart Pro, जानिए फीचर्स

Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी के20 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। 

- फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। 

- रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

- इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो  सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।


Redmi K20 Pro की कीमत

इस फोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है।


Oppo R17 Pro के स्पेसिफिकेशन

- ओप्पो आर17 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। 

- फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका एसपेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

- फोन में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा मिलेंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.6 है। तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, डुअल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ आता है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- फोन में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर वूक टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं। 

- Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा

इसे भी पढ़ें: एप्पल एयरपॉड्स के जैसा दिखता है Realme Buds Air, जानिए फीचर्स

Oppo R17 Pro की कीमत

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999.00 है।


Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशन

- वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। 

- इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है।

- हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

- Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

- फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। 

- स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Realme X2 हुआ लॉन्च, इसमें हैं चार रियर कैमरे, जानिए कीमत और सभी फीचर्स

Vivo V15 Pro की कीमत 

Vivo V15 Pro के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़