उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के सामने कह दी ऐसी बात जिससे हर कोई रह गया हैरान, जानें क्या कहा

By अंकित सिंह | Nov 28, 2022

जदयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद से उपेंद्र कुशवाहा की वापसी जदयू में हुई थी। हालांकि, यह बात भी सत्य है कि उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच रिश्ते समय-समय पर खराब भी रहे हैं। लेकिन वर्तमान में उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के लिए संकटमोचक बने हुए हैं। हाल में ही उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार एक मंच पर थे और कार्यक्रम पार्टी से संबंधित था। दरअसल उमेश कुशवाहा को फिर से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष कमान सौंपी जा रही थी। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह, कई वरिष्ठ नेता, नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे। सभी नेता उमेश कुशवाहा को बधाई दे रहे थे। 

 

इसे भी पढ़ें: माता सीता के नाम पर बिहार में सियासत का आगाज, जदयू की मांग- अयोध्या में श्रीराम मंदिर तो...


इसी कड़ी में उपेंद्र कुशवाहा को भी बोलने का मौका मिला। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के सामने कुछ ऐसी बात कह दी जिससे हर कोई हैरान रह गया। साथ ही साथ उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से एक आग्रह भी किया। उपेंद्र कुशवाहा ने साफ तौर पर नीतीश कुमार से कहा कि मुख्यमंत्री जी आपसे मेरी एक प्रार्थना है कि आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से समय-समय पर मुलाकात करते रहें। इसके आगे उन्होंने कहा कि आपकी इस मुलाकात की वजह से कार्यकर्ता और नेता उत्साहित भी होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि आप एक विशेष आग्रह यह भी है कि आप अकेले में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कीजिए। 

 

इसे भी पढ़ें: बिहार में उपचुनाव के बीच बोले सुशील मोदी, JDU ने अतिपिछड़ों का किया अपमान, पूरा समाज भाजपा के साथ


कुशवाहा ने कहा कि कई नेता ऐसे भी हैं जो आपसे मुलाकात तो कर लेते हैं लेकिन अपने दिल की बात या पार्टी से जुड़ी कोई बात नहीं कह पाते। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई लोग वहां बैठे होते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री जी आप अकेले में भी पार्टी नेताओं से मुलाकात किया करिए। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा ने एक और अटकल को खत्म करने की कोशिश की। पिछले कई दिनों से उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बिहार की सियासत में अटकलें लगाई जा रही है। साफ तौर पर कहा जा रहा है कि कुशवाहा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उन्होंने इसी कार्यक्रम में कुशवाहा ने ऐलान कर दिया कि मैं कभी भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं कभी भी बिहार के सरकार में मंत्री नहीं बनूंगा। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज